सदर चौपाटी में दुकानदार ने तोड़ दी केंट बोर्ड की दीवार

सदर चौपाटी में दुकानदार ने तोड़ दी केंट बोर्ड की दीवार

जबलपुर । सदर चौपाटी में एक दुकानदार ने केंट बोर्ड द्वारा बनाई गई दीवार को तोड़ दिया, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दीवार तोड़ने के लिए बुलाई गई मशीन, हाईवा व आटो जब्त कर लिया, वहीं केंट बोर्ड प्रशासन ने शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में संबंधितों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए थाने में शिकायत दी है। बताया गया है कि सदर चौपाटी की दुकान क्रमांक 23 एवं 24 ताराचंद गुप्ता व प्रेरणा गुप्ता के नाम से राजस्व रिकार्ड में दर्ज हैं। उक्त दोनों दुकानों की दीवार को देर रात तोड़ा जा रहा था, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और काम रुकवा दिया। इस दौरान हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई।

पुलिस ने खदेड़ा

हालांकि पुलिस ने दीवार तोड़ने वालों को खदेड़ दिया था, खबर है कि मामले को सीईओ ने गंभीरता से लिया है और दोनों दुकानों को सील करने के निर्देश राजस्व विभाग को दे दिए हैं, इसके बाद ही इंजीनियरिंग सेक्शन को क्षतिग्रस्त दीवार को तत्काल मरम्मत करने के निर्देश भी दिए, जानकारों की माने तो दोनों दुकानों की जब्ती कर खाली भी कराया जा सकता है।

मेनरोड साइड उठा दी गई थी दीवार, शटर हो गया था बंद

खबर है कि सदर चौपाटी स्थित 23 व 24 नम्बर की दुकान की एक शटर सदर मेनरोड पर खुलती थी, जिसे नवीनीकरण के चलते बंद कर दीवार खड़ी कर दी थी, इस बात को लेकर दुकान के किराएदार को आपत्ति थी, जिसके चलते देर रात दीवार को तोड़ने की कोशिश की जा रही थी।