अमेरिका से दूसरी युवती से शादी करने आया युवक, पहली पत्नी पहुंची

अमेरिका से दूसरी युवती से शादी करने आया युवक, पहली पत्नी पहुंची

जबलपुर। अमेरिका में रहने वाला अधारताल पुनीत नगर निवासी एक व्यक्ति दूसरी युवती से शादी कर रहा है। जबकि उसने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया है। यह आरोप पहली पत्नी और उसके परिजन ने लगाते हुए अधारताल थाने में शिकायत की। महिला अपने परिजन के साथ विदिशा से शहर आई हुई है। शिकायत पर पुलिस अलर्ट हुई और महिला और उसके परिजन के साथ पुनीत नगर पहुंची और व्यक्ति को लेकर थाने पहुंची। जहां बहुत देर तक दोनों परिवारों के बीच चर्चा चलती रही।

विदिशा में रहने वाले सौरभ श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि उसकी बहन शैली की शादी पुनीत नगर निवासी अमन श्रीवास्तव से सन् 2005 में हुई थी। शादी के बाद से उसके जीजा और बहन अमेरिका में रहने चले गए थे। जहां उनके दो बच्चे हुए। इसमें एक बेटा और बेटी है। सन् 2019 में बहन से उसके जीजा ने विवाद किया, जिसके कारण बहन घर आ गई, इसके बाद कोरोना के कारण वह वापस नहीं जा पाई। बच्चे जीजा के पास ही रह गए थे। जब बच्चों के बारे में पूछा, तो उसके जीजा ने बच्चों को सौंपने से मना कर दिया।

दूसरी युवती से शादी करने आया जबलपुर

सौरभ ने शिकायत में बताया कि उसे किसी माध्यम से सूचना मिली कि उसके जीजा जबलपुर अधारताल स्थित पुनीत नगर आए हुए है और वह दूसरी युवती से शादी कर रहे है। जबकि उसकी बहन से अभी तक कोई तलाक नहीं हुआ है। जिसके बाद वह अपनी बहन और अन्य परिजन के साथ शुक्रवार को शहर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस घर पहुंचकर थाने ले गई

सौरभ ने आरोप लगाया कि पुलिस जीजा के घर पहुंची और उसे लेकर थाने ले गई। आरोपों में यह भी बताया गया कि उसे सूचना यह मिली थी कि जीजा एक युवती से शनिवार को मंदिर में विवाह कर रहे है और इसके बाद रविवार को वापस अमेरिका जा रहे है। पुलिस ने थाने ले जाकर बयान लिए और आगे की कार्रवाई शुरू की। वहीं इस मामले में देर रात तक दोनों पक्ष के लोगों के बीच बातचीत का दौर चलता रहा।