लोकसभा : कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों को टिकट

जालौर से वैभव गहलोत, जोरहाट से गौरव गोगोई, भाजपा के बागी राहुल कस्वां चुरू से मैदान में

लोकसभा : कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों को टिकट

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, असम, मध्य प्रदेश और राजस्थान से लगभग 43 नामों को मंजूरी दी गई है। इसमें 10 सामान्य, 13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी और 1 मुस्लिम उम्मीदवार है। सूची में तीन ऐसे चेहरे हैं जो पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे हैं। पार्टी ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल एक बार फिर छिंदवाड़ा से टिकट दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत इस बार राजस्थान के जालौर से चुनाव लड़ेंगे। असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई को इस बार असम के जोरहाट से मैदान में उतारा गया है। 40 वर्षीय गौरव असम की कलिएबोर सीट से दो बार से सांसद रह चुके हैं। गौरव के पिता तरुण गोगोई लंबे समय तक असम के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा पार्टी ने राजस्थान के चूरू से राहुल कस्वां को टिकट दिया है। कस्वां 2019 और 2014 में बीजेपी के टिकट पर चूरू से सांसद रह चुके हैं लेकिन इस बार पार्टी ने उनका टिकट काट दिया और उनकी जगह पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझरिया को टिकट दिया।

राहुल ने आदिवासियों के लिए पेश किया संकल्प पत्र

नदुंरबार। राहुल गांधी ने आदिवासियों के लिए छह सूत्री संकल्प का एलान किया है। महाराष्ट्र के नदुंरबार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा रैली में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जल, जंगल, जमीन और आदिवासी समाज के बुनियादी अधिकारों की रक्षा के लिए छह संकल्प लिए हैं। वन अधिकार अधिनियम के तहत एक वर्ष के अंदर सभी बकाया क्लेम्स का निपटारा होगा और छह माह के भीतर सभी अस्वीकृत क्लेम्स की समीक्षा होगी।