कृषि विवि को मिली बी ग्रेड, खंडवा कॉलेज को नहीं मिलेगी ग्रांट

कृषि विवि को मिली बी ग्रेड, खंडवा कॉलेज को नहीं मिलेगी ग्रांट

ग्वालियर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) नई दिल्ली ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विवि को निरीक्षण कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर बी (2.8 अंक) ग्रेड दी है। खंडवा कॉलेज में नियमित शिक्षक व अन्य कमियां होने पर एक्रीडिटेशन नहीं दिया है, इसलिए कॉलेज को विकास के लिए ग्रांट नहीं मिलेगी। आईसीएआर की रिव्यू कमेटी ने नवंबर 2022 के अंतिम सप्ताह में विवि और ग्वालियर, इंदौर, मंदसौर, सीहोर और खंडवा कॉलेज का निरीक्षण किया था।

कमेटी ने कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओें के लिए सुविधाएं और नियमित शिक्षकों की स्थिति के आधार पर आईसीएआर को रिपोर्ट दी। इसी के आधार पर विवि को 2.8 अंक व बी ग्रेड दी है। खंडवा कॉलेज में सुविधाओं का अभाव है, साथ ही छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं हैं। इसे लेकर परिषद ने कॉलेज को एक्रीडिटेशन नहीं दिया है। इससे कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों की डिग्री पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन परिषद से कॉलेजों के विकास के लिए मिलने वाली ग्रांट नहीं मिलेगी, जबकि चारों कॉलेजों को डेवलपमेंट ग्रांट मिलेगी।

आईसीएआर से होने वाले प्रवेश में बढ़ोतरी

आईसीएआर से विवि के कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में होने वाले एडमिशन में बढ़ोतरी हो गई है। यूजी में 20 और पीजी में 30 फीसदी प्रवेश होंगे। अभी तक 15 से 20 फीसदी प्रवेश होते हैं।

आईसीएआर ने विवि को रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट पर बी ग्रेड दी है। खंडवा कॉलेज को एक्रीडिटेशन नहीं दिया है, इसलिए कॉलेज को आईसीएआर से मिलने वाली डवलपमेंट ग्रांट नहीं मिलेगी। -डॉ. दीपक रानडे,डीएफए कृषि विवि