अब ट्विटर से कंटेंट क्रिएटर्स कर सकते हैं जमकर कमाई

अब ट्विटर से कंटेंट क्रिएटर्स कर सकते हैं जमकर कमाई

नई दिल्ली। ट्विटर के ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले पेड यूजर अब 10,000 कैरेक्टर तक के ट्वीट कर सकेंगे। पहले यह सीमा पर 280 कैरेक्टर थी। यानी अब ये यूजर पूरा का पूरा आर्टिकल लिख सकते हैं। वह बोल्ड और इटैलिक जैसी टेक्स्ट फॉर्मेटिंग का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यूट्यूब की तर्ज पर ये कंटेंट क्रिएटर अपने ट्वीट से कमाई भी कर सकेंगे। इसके लिए ट्विटर ने मोनेटाइजेशन फीचर पेश किया है। इसके तहत यूजर अपने फॉलोअर्स को सब्सक्रिप्शन प्लान की पेशकश कर सकेंगे और अपने टेक्स्ट और विडियो देखने के लिए उन फॉलोअर्स से पैसे ले सकेंगे। भारत में ट्विटर ब्लू के लिए मोबाइल यूजर को महीने में 900 रुपए और वेब यूजर को 650 रुपए चुकाने होंगे।

लिखने-पढ़ने के अनुभव में सुधार का प्रयास

ट्विटर का यह कदम पढ़ने-लिखने वालों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। हम ट्विटर पर लिखने और पढ़ने के अनुभव में सुधार कर रहे हैं। ये शुक्रवार से शुरू हो गया है। नई सुविधाओं का उपयोग करने के लिए ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप करें और इसके लिए अप्लाई करें। ट्विटर पर सीधे कमाई करने के लिए अपने अकाउंट पर सब्सक्रिप्शन को इनेबल करें। आवेदन करने के लिए सेटिंग में मोनेटाइजेशन पर टैप करें। 

12 महीनों तक ट्विटर नहीं लेगा कोई हिस्सा

मस्क ने कहा कि मोनेटाइजेशन से की गई कमाई का कोई भी हिस्सा 12 महीनों तक ट्विटर नहीं लेगा। हालांकि, एंड्रॉयड और आईओएस 30 प्रतिशत फीस वसूलता है। यह चार्ज क्रिएटर की आय से कटेगा। वेब पर यह चार्ज 8 प्रतिशत और आईओएस-एंड्रॉयड पर 30 प्रतिशत के करीब है। हालांकि, गूगल ने मस्क के दावे को गलत बताया और कहा कि हम पहले ही चार्ज 30 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर चुके हैं।

क्रिएटर की आय बढ़ाना हमारा उद्देश्य

मस्क ने कहा कि ट्विटर वॉल्यूम के आधार पर उसके ऊपर छोटी फीस जोड़ देगा। ट्विटर आपके काम को प्रमोट करने में भी मदद करेगा। हमारा गोल क्रिएटर की इनकम को बढ़ाना है। किसी भी समय आप हमारे प्लेटफॉर्म को छोड़ सकते हैं। ईजी इन, ईजी आउट। मस्क ने ट्विटर पर रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ये बदलाव किए हैं। वह अपने इस मंच से कमाई के लिए केवल विज्ञापनदाताओं पर निर्भर नहीं रहना चाहते हैं।